Saturday 6 January 2018

 उच्च शिक्षण संस्थानों में 80,000 'फर्जी' शिक्षकों का पता चला
 उच्च शिक्षण संस्थानों को लेकर देशभर में किए गए सर्वे (AISHE) 2016-17 में 80 हजार से ज्यादा ऐसे टीचर्स का पता चला है, जो देश के तीन या इससे ज्यादा उच्च शिक्षण संस्थानों में फैकल्टी मेंबर थे।  मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावडे़कर ने  रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी। HRD मंत्रालय ने आधार के जरिए देश के विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में करीब 80 हजार ऐसे शिक्षकों की पहचान की है, जिनका कोई वजूद ही नहीं है।
अब तक, 85 प्रतिशत टीचर्स ने अपने आधार नंबर दिए हैं , मंत्रालय का मानना है कि फर्जी टीचर्स की तादाद और बढ़ सकती है। जावडे़कर ने कहा, 'कुछ ऐसे शिक्षक हैं जो  कई जगहों पर पूर्णकालिक कर्मचारी के तौर पर काम कर रहे हैं। आधार शुरू होने के बाद, ऐसे 80 हजार शिक्षकों की पहचान हुई है और उनके खिलाफ कार्रवाई पर विचार किया जा रहा है।' 

No comments:

Post a Comment