Tuesday 2 January 2018


रोचक जानकारी - पट्रोल किसका ?
अरब तेल पर अरबो का कोई कंट्रोल नहीं है. 99% अरब तेल पर - Exxon-Mobil & Shell-BP नाम की दो कंपनियों का कब्ज़ा है. drilling, oil rigs, exploration, refining, production, storing, transportation, business पर भी इन्ही दो कंपनियों का कब्ज़ा है. हाँ pricing पर OPEC जिसका HQ-वियेना (Austria) में है वो कुछ control करता है , लेकिन सिर्फ शेयर बाजार की तरह.ये ओवर production control भी करता है Price बनाये रखने के लिए. ओवर production अरब देश चाहते है अपना पॉकेट के लिए.  अरब के देशो को USA & UK सिर्फ टैक्स और % मुनाफा देते है, न की control. इसीलिए USA ने करीब 60 जहाज छोड़ रखे है अरब के आस पास सिर्फ इन्ही दो कंपनियों को बचाने के लिए. वैसे भी अरब तेल पी कर नहीं रह सकते है , निकला हुआ तेल बेचना ही है via Exxon-Mobil & Shell-BP . इसलिए निश्चित रहे. अमेरिका की दादागिरी हमारा भला भी कर देता है.
इतने बड़े जाहिल है आज तक अरब वाले अपनी एक रिफाइनरी कम्पनी भी नहीं बना सके है क्यूंकि रिफाइनरी कम्पनी के लिए विज्ञानं और ज्ञान दोनों चाहिए और इनके पास दोनों की भारी कमी है.....72 हूरो से फुर्सत मिले तो विज्ञान और ज्ञान प्राप्त करे।।

No comments:

Post a Comment