Saturday 9 September 2017


आप हम जब Physics पढते है तो उसमें लिखा होता है कि न्यूटन द्वारा 1675 में गति के नियम की खोज की गई किंतु आज एक बुक पढने के दौरान मालुम हुई कि ईसा से 50 साल पहले "प्रशस्तपाद भाष्य" में दिए गये सुत्र इस तरह है जो न्यूटन से मिलता है। मै उस बुक से हुबहु यहां टाइप कर रहा हुं--
सबसे पहले वेग का परिभाषा --:
वेगो पञ्चसु द्रव्येसु निमित्त - विशेषापेक्षात कर्मणो जायते नियतदिक् क्रिया प्रबन्ध हेतुः स्पर्शवद् द्रव्यसंयोग विशेष विरोधी क्वचित कारण गुण पूर्व क्रमेणोत्पद्यते ।
अर्थ-: वेग या मोशान पांच द्रव्यो पर निमित्त व विशेष कर्म के कारण उत्पन्न होता है तथा नियमित दिशा मे क्रिया होने के कारण संयोग विशेष से नष्ट होता है उत्पन्न होता है।
(1) वेगः निमित्तविशेषात कर्मणो जायते।
The Change of Motion is due impressed force.
(2) वेगः निमित्तापेक्षात् कर्मणो जायते नियत्दिक् क्रिया प्रबन्ध हेतुः ।
The change of motion is proportional to the motive force impressed and is made in the direction of the right line in which the force is impressed.
(3) वेगः संयोगविशेषविरोधी
To Every Action there is Always an equal And opposite Reaction.
Virendra Kumar Dwivedi

No comments:

Post a Comment