Friday 4 August 2017

जिन लोगों ने इतिहास से छेड़छाड़ की उनका भी पर्दाफाश किया जायेगा : मुख्यमंत्री योगी
योगी आदित्यनाथ जी की सरकार ने एक से बढ़कर एक फैसले किये
पर अब जो बयान योगी आदित्यनाथ जी ने दिया है और जो फैसला करने जा रहे है, वो बेशक सबसे बड़ा फैसला होगा
क्यूंकि प्रदेश के बच्चे और युवा पीढ़ी फर्जी सेकुलरिज्म के जहर से बचेंगे और कम ही बच्चे प्रशांत भूषण, कन्हैया कुमार टाइप होंगे
जी हां योगी आदित्यनाथ जी की सरकार उत्तर प्रदेश की इतिहास की किताबों में बड़ा बदलाव करने जा रही है
अब वामपंथियों वाला नहीं बल्कि असली इतिहास को पढ़ाया जायेगा
योगी आदित्यनाथ जी ने ये भी कहा है की जिन लोगों ने असली इतिहास के साथ छेड़छाड़ की है उनका भी पर्दाफाश किया जायेगा
बता दें की भारत की आज़ादी के बाद से ही भारत की सरकार पर सेक्युलर और वामपंथी तत्वों का कब्ज़ा हो गया, भारत का पहला शिक्षा मंत्री भी एक मुस्लिम धर्मगुरु जो की मौलाना था उसे बना दिया गया और उसने इतिहास की किताबों को सेकुलरिज्म के जहर से दूषित कर दिया आप अब बड़े हो चुके है आपने जो भी इतिहास पढ़ा है वो आप जानते है
ये भी पढ़े : हे प्रभु : सोनिया गाँधी की संपत्ति 1.23 लाख करोड़ रुपये तक है, जबकि वो एक साधारण घर से थी ?
इतिहासकारो ने अकबर को भारतीय तक बता दिया, जबकि अकबर भारतीय नहीं बल्कि एक तुर्क था
इतिहास कारों ने लुटेरों और हत्यारे बलात्कारियों का खूब महिमामंडल किया
मुगलों की शान में कसीदे पढ़े, उनको महान बताया
पर कभी सुहेलदेव पासी जिन्होंने गज़नी के मामा गाज़ी सालार को बहराइच में काट डाला
उसकी पूरी सेना को काट डाला, उस सुहेलदेव पासी के बारे में इतिहासकारों ने 1 शब्द भी नहीं लिखा
उनकी महानता के बारे में देश तो छोड़िये उत्तर प्रदेश के लोग भी नहीं जानते
योगी आदित्यनाथ जी ने महान राजा सुहेलदेव का नाम लेकर कहा की
अब किताबों में सुहेलदेव, शिवाजी महाराज, महाराणा प्रताप जैसे सूरवीरों की गाथाओं को लिखा जायेगा
और आज के बच्चे यानि कल के भविष्य असल इतिहास को पढ़ेंगे
योगी आदित्यनाथ जी ने कहा की महमूद गज़नी, गौरी, औरंगजेब, बाबर, तैमूर की अब महानता नहीं पढाई जाएगी, इनको आतंकी और लुटेरा बताया जायेगा जो की सच है

No comments:

Post a Comment