Sunday 14 May 2017

बाहुबली के दीवाने हुए पाकिस्तानी लोग ...

बाहुबली 2' ने इतिहास रच दिया है। सिर्फ भारत में ही नहीं, इस फिल्म और प्रभास दोनों ने पूरी दुनिया में अपनी पहचान बना ली है।
अगर भारत में इस फिल्म को देखने के लिए लंबी लाइनें है तो कुछ ऐसा ही हाल पाकिस्तान में भी है। पाकिस्तान में भी इस फिल्म के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं। पाकिस्तान के दर्शक उमैर संधू ने 'बाहुबली 2' की इस सफलता की फ़ोटो ट्वीट की हैं। तस्वीर सिनेमा हॉल के बाहर खड़े लोगों की भीड़ की है। संधू ने कहा कि धन्य है हिंदुस्तान की धरती जहां ऐसी फिल्म बनी। उन्होंने कहा कि भारत के कलाकरों ने ये फिल्म बनाकर साबित कर दिया है कि कला के मामले में भी भारत पूरी दुनिया का बाहुबली है। संधू ने कहा कि पाकिस्तान मेंं शहिद अफरीदी इतने पॉपुलर नहीं है जितना कि हफ्ते भर में प्रभास हो गए हैं। ट्वीट के हिसाब से पाकिस्तान के लाहौर और कराची में बाहुबली के सभी शो हाउसफुल जा रहे हैं। किसी भी फिल्म के लिए जो आंकड़ा आसमान से भी ऊंचा था, बाहुबली ने दो हफ्तों में ही उस असंभव से दिखने वाली संख्या को छू लिया है।1250 करोड़ कमाने वाली यह पहली भारतीय फिल्म बन गई है। जिस हिसाब से यह फिल्म रिकॉर्ड तोड़ रही है और नए रिकॉर्ड बना रही है, संभव है कि यह 2000 करोड़ का आंकड़ा भी छू जाए।अब तक की सबसे बड़ी इस भारतीय फिल्म के निर्देशक एस एस राजामौली हैं और इसमें मुख्य भूमिकाओं में प्रभास, अनुष्का शेट्टी और राणा डग्गुबाटी नजर आए हैं।

No comments:

Post a Comment