Saturday 20 May 2017

नक्सलवाद अंतर्राष्ट्रीय साजिश है

 ताकि देश सुपर पॉवर ना बन पाए ...

: आईजी कल्लूरी

 छत्तीसगढ़ के चर्चित आईजी एसआरपी कल्लूरी ने भारतीय जनसंचार संस्थान (IIMC) में विद्यार्थियों और देशभर से आए गणमान्य नागरिकों को संबोधित किया।  आईजी कल्लूरी ने कहा कि यह एक अंतर्राष्ट्रीय साजिश है कि भारत की आतंरिक सुरक्षा को लेकर खतरा बना रहे ताकि देश कभी सुपर पॉवर ना बन पाए। विदेशी ताकतें आतंकवाद और नक्सलवाद जैसी देशविरोधी गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए भटके हुए बुद्धिजीवियों का इस्तेमाल करती हैं। इनका केवल यही उद्देश्य है कि हमारा देश आर्थिक ताकत ना बन जाए। केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों और एक्शन की तारीफ करते हुए आईजी कल्लूरी ने कहा कि जमीनी स्तर पर बहुत अच्छा काम हो रहा है।
 आईजी एसआरपी कल्लूरी को बोलने से रोकने के लिए नक्सलियों के शहरी नेटवर्क ने पूरी ताकत लगा दी थी। कथित छात्रों ने हाथों में तख्तियां लेकर आईजी से वापस जाने के नारे भी लगवाए।  निमंत्रण पत्र में आईजी कल्लूरी का नाम देखने के बाद इस तरह का माहौल बनाया गया कि संस्थान उनका आमंत्रण रद्द कर दे। लेकिन IIMC ने अपना कार्यक्रम यथावत् रखा।

No comments:

Post a Comment