Friday 19 May 2017

राष्ट्रपति ट्रम्प कर रहे हैं गीता का अध्यन

 वाइट हाउस में रखवाया है गीता : स्टीव बंनों

स्टीव बंनों अमरीका के नए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प के मुख्य स्ट्रेटेजिस्ट हैं यानि डोनाल्ड ट्रम्प अलग अलग मुद्दों पर, फैसलों से पहले जिन लोगों से चर्चा करते है, उन लोगों के प्रमुख हैं स्टीव बंनों 
डोनाल्ड ट्रम्प के राष्ट्रपति बनने के बाद स्टीव बंनों वाइट हाउस के मुख्य स्ट्रेटेजिस्ट बने, इस से पहले स्टीव बंनों डोनाल्ड ट्रम्प के चुनाव प्रचार में भी मुख्य भूमिका निभाते रहे स्टीव बंनों ने बताया है की, वो सालों से ही भारत के धर्मग्रन्थ भागवत गीता के फॉलोवर रहे हैं और भागवत गीता से प्रेरणा लेते रहे है स्टीव बंनों ने बताया की उन्होंने भागवत गीता के बारे में राष्ट्रपति ट्रम्प को भी जानकारी दी जिसके बाद से राष्ट्रपति ट्रम्प पिछले कई महीनो से भागवत गीता का अध्यन कर रहे है स्टीव बंनों ने ये भी बताया की डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने निवास यानि वाइट हाउस में गोल्ड प्लेटेड भागवत गीता रखवाया है 
स्टीव बंनों का कहना है की, भागवत गीता से कर्म और धर्म का ज्ञान मिलता है और उसी को सीख रहे हैं डोनाल्ड ट्रम्प , राष्ट्रपति ट्रम्प चुनाव प्रचार में भी कहा था की, वो भारत से बहुत प्रभावित हैं और हिन्दुओ के फैन हैं

No comments:

Post a Comment