Friday 3 February 2017

यूपी में बिक रहे हैं लड़कियों के मोबाइल नम्बर

लखनऊ | शनिवार, 4 फरवरी 2017, 01:55 PM IST |
उत्तरप्रदेश पुलिस ने लड़कियों के मोबाइल नंबर बेचने का धंधा करने वाले रैकेट का खुलासा किया है। पुलिस के अनुसार मोबाइल नंबर रिचार्ज की दुकानों में बेचे जा रहे थे। 50 रूपये से लेकर 500 तक की कीमत में बेचे जा रहे इन नंबरों की कीमत लड़कियों के रंग रूप से तय होती थी।हिंदुस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने इस पूरे मामले का खुलासा हेल्पलाइन नंबर 1090 पर आने वाली शिकायतों के आधार पर किया। रिपोर्ट के अनुसार 15 नवंबर 2012 से 31 दिसंबर 2016 के बीच कुल 6 लाख 61 हजार 129 शिकायतें दर्ज कराई गईं। इनमें से 5 लाख 82 हजार 854 शिकायतें टेलीफोन पर परेशान करने को लेकर थीं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि इन शिकायतों में 90 फीसदी मामले पुलिस से जुड़े हुए हैं। पुलिस का कहना है कि ये लोग इन नंबरों पर कॉल करके लड़कियों को परेशान करते थे। ये कॉल करके कहते थे कि ''हमें आपसे दोस्ती करनी है''। जिसके बाद लड़कियों को परेशान किया जाता था।शाहजहांपुर के दुकानदार मोहम्मद ने पुलिस को बताया कि वह मजे के लिए कई बार इस तरह का मजाक करता था। इसके अलावा वह अपने दोस्तों को भी नंबर देता है। वह किसी-किसी लड़की के मोबाइल पर अश्लील फोटो भी व्हाट्सएप कर देता है। आईजी नवनीत सकेरा ने कहा कि हमने तीन ऐसे लोगों को गिरफ्तार किया है जिन्होंने फेक आई पर सिमकार्ड बेचे हैं। इस मामले की छानबीन अभी जारी है


No comments:

Post a Comment