Thursday 17 November 2016

INDIA ने अपने स्‍वदेशी ड्रोन विमान रुस्‍तम-2 का सफल परीक्षण कर लिया है। यह एक मानवरहित विमान होगा जिसे डीआरडीओ ने बनाया है।बेंगलुरु से 250 किमी दूर स्थित चित्रदुर्ग में एयरोनॉटिकल टेस्‍ट रेंज में इस विमान ने सफल उड़ान भरी। इस स्‍वदेशी विमान की खासियत है कि यह कम ऊंचाई पर उड़ते हुए दुश्‍मन को निशाना बना सकता है।
वैसे तो रुस्‍तम ने 2013 में पहली उड़ान भरी थी लेकिन इजराइल से डील रूक जाने के चलते भारत इसे पूरी तरह से डेवलप नहीं कर पाया था।अन्‍य खासियतों की बात करें तो इस विमान के पंखों 20 मीटर के हैं और अन्‍य विमानों के विपरित इसे उड़ान भरने के लिए केवल हवाई पट्टी की जरूरत होगी। रुस्‍तम एक वक्‍त में 24-30 घंटों की लगातार उड़ान भर सकता है।
रुस्‍तम 500 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ सकता है और दुश्‍मन की नजर में भी नहीं आता। सेना इसे अमेरिकी ड्रोन प्रिडेटर की तरह उपयोग में ले सकती है

No comments:

Post a Comment