Monday 31 October 2016

अमरीका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अपने दफ़्तर में एक विशेष कार्यक्रम में दीया जला कर दीवाली मनाई.
ओबामा के सरकारी आवास व्हाइट हाउस के आधिकारिक फ़ेसबुक पेज पर इसकी जानकारी दी गई है और तस्वीर भी पोस्ट की गई है.
संदेश में कहा गया है, "अमरीका और दुनियाभर में रोशनी का पर्व मना रहे सभी लोगों को दीवाली की शुभकामनाएं. "
संदेश में कहा गया है, "यह हमें इसकी याद भी दिलाता है कि यदि हम बांटने वाली चीजों से आगे निकल कर देखें तो क्या कुछ मुमकिन है. यह उस उम्मीद और सपने का प्रतीक है, जो हमें साथ बांधे हुए है."
ओबामा ने कहा कि उन्हें गर्व है कि वो दीवाली मनाने वाले पहले अमरीकी राष्ट्रपति हैं. उन्होंने पत्नी मिशेल के साथ 2009 में राष्ट्रपति आवास में दीवाली मनाई थी.
उधर, न्यू यॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय को पहली बार दीवाली के मौके पर ख़ास तौर पर सजाया गया है.मुख्यालय की इमारत पर 'हैप्पी दीवाली' का संदेश लिखा गया है. साथ ही एक दीपक भी दिखाया गया है.
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थाई प्रतिनिधि सैयद अकबरउद्दीन ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी.इसके पहले अमरीका में राष्ट्रपति पद के लिए रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनल्ड ट्रंप की बहू ने वर्जीनिया के मंदिर में भारतीय मूल के नागरिकों के साथ दीवाली मनाई थी.
भारतीय संस्कृति का सम्मान करते हुए उन्होंने वर्जीनिया के राजधानी मंदिर में जाने से पहले अपने जूते भी उतारे.

No comments:

Post a Comment