Monday 19 September 2016

पहले यहां था रावण का महल
 अब इस जंगल से निकल रहे हीरे-जवाहरात ...

एक जंगल की मिट्टी में हीरे-जवाहरात मिल रहें हैं। श्रीलंका की राजधानी कोलंबो से 200 किमी दूर राग्गला नाम के एक छोटे से जंगल में कुछ ऐसा ही देखने को मिला है।  ये जंगल वर्तमान में चाय के खूबसूरत बागानों से सजा हुआ है।पहले यहां था रावण का महल इस बारे में श्रीलंकाई सरकार के बहुत से दस्तावेज भी गवाही देते हैं। इस जंगल के पास में लोगों की छोटी-छोटी बस्तियां हैं और इस इलाके में बाहर के किसी भी व्यक्ति की एंट्री पर भी बैन लगा हुआ है यानी यहां पर बाहर का कोई भी व्यक्ति नहीं जा सकता है। 

लोगों का मानना है कि इस जगह पर कभी रावण का महल हुआ करता था और इसलिए इस जगह से लोगों को काफी पुराने समय के बने हुए हीरे-जवाहरात और आभूषण मिल रहें हैं। बताया जा रहा है कि इस जंगल में आज भी रावण से जुड़े बहुत से रहस्य जिंदा हैं। रावण के राज लंका में एक लंबा अरसा हो चला है। इस दौरान उसके बहुत से महल और बहुत सी बनाई दुर्लभ कृतियां बनवाई थी, जो आज जमींदोज हो चुकी हैं।
 कहा  जाता है कि रावण का महल सोने का था और उसके पास काफी दौलत थी। माना जा रहा है कि अब उसी सोने के कुछ भाग यहां के स्थानीय निवासियों को मिल रहे हैं।

No comments:

Post a Comment