Saturday 6 August 2016

sosial megiya

· 
एनआईए ऑफिसर तंजिल अहमद की हत्या करने वाले उसके भतीजे ने पुलिस को बताया कि तंजिल अहमद दरअसल अंडरवर्ल्ड को ऑपरेट करते थे और एनआईए की गुप्त सूचनाएं अंडरवर्ल्ड को देते थे और उसका भतीजा उसके लिए बिचौलिए का काम करता था लेकिन पिछले कई महीनों से तंजिल अपने भजिते को पूरा पैसा नहीं देते थे जिससे वो गुस्से में उनका कत्ल करवा दिया ।।
अब NDTV को समझ जाना चाहिए कि सेना में बड़े पदों पर मुस्लिम क्यों नहीं है । कुछ महीने पहले एनडीटीवी ने बकायदा इस पर स्टोरी चलाई थी इस सेना, रा और आईबी जैसे संस्थानों में उच्च पदों पर मुस्लिम क्यों नहीं है ..क्या सरकारो को मुस्लिमों पर भरोसा नहीं है मुझे लगता है ndtv कोई इसका जवाब मिल चुका है
Jitendra Pratap Singh
................................................................
 
हिन्दू जनजागृति समिति कर्नाटक द्वारा एक अभियान शुरू किया गया है जिसमें बसों, ट्रेनों इत्यादि में जगह-जगह चिपके हुए बंगाली बाबा, गुलशन बाबा, सलीम बाबा, कासिम बाबा, काला जादू, गंडा-ताबीज बंधवाओ, वशीकरण मन्त्र जैसे सभी पोस्टरों एवं स्टीकरों को फाड़ा-उखाड़ा जाएगा... ताकि भोले-भाले लोगों, सभ्य महिलाओं एवं ग्रामीणों को इनके चंगुल में फँसने से बचाया जा सके...
उम्मीद करते हैं कि दाभोलकर छाप "अंधश्रध्दा निर्मूलन समिति" वाले इस मुहिम की तारीफ़ ही करेंगे... साथ ही महाराष्ट्र-कर्नाटक सरकार जो कि अंधविश्वास हटाओ के आव्हान में लगी हुई है, इस मुहिम का समर्थन करेंगी...
आप इस बारे में क्या सोचते हैं?? क्या अन्य राज्यों में भी ऐसी मुहिम शुरू होनी चाहिए?? इसमें आपकी जेब से लगना भी क्या है?? जब कभी सफर के दौरान ऐसा स्टीकर-पोस्टर देखो, तुरंत फाड़ो या फाड़ न सको तो पेन से पोत दो...
और फिर यह समाजसेवा ही तो है..

Suresh Chiplunkar

कश्मीर में ताबड़तोड़ छापे

 500 से ज्यादा अलगाववादी गिरफ्तार...

कश्मीर में पुलिस ने जिहादी तत्वों के खिलाफ सख्त करवाई करते हुए अभी तक 500 लोग पकड़े हैं। हिजबुल मुजाहिदीन कमांडर बुरहान वानी एवं उसके दो साथियों को सेना द्वारा मौत के के घाट उतरने के बाद घाटी में भड़की हिंसा में लगभग 50 पत्थरबाज मारे गए और छह हज़ार से ज्यादा घायल हो गए थे।
पुलिस द्वारा जवानों की वर्दी में लगे कमरों की मदद से दंगाइयों की विडियो रिकॉर्डिंग की गयी थी, पथराव कर रहे थे उन लोगों की फोटो और विडियो रिकार्डिंग पुलिस के पास है और पुलिस फोटो और विडियो रिकार्डिंग की मदद से दंगा भड़काने वाले और पथराव के लिए उकसाने वाले आतंकियों को चिन्हित कर पकड़ रही है।

No comments:

Post a Comment