Thursday 5 May 2016



4 साल के बच्‍चे ने सुनाई अपनी मौत की दास्तान

reincarnation1_1461045389
जन्म और पुर्नजन्म की बातें अक्सर हमने पढ़ी या सुनी होंगी। आमतौर पर इस पर यकीन करना मुश्किल होता है, पर यदि ऐसी कोई बात सचमुच में सामने आ जाये तो किसी आश्चर्य से कम नहीं है कि एक इंसान के मर जाने के बाद उसकी आत्मा दूसरे के रूप में जन्म लेती है और फिर पुरानी बातें उसे याद आ जाती है। जी हां, ये बात बिल्कुल सच है। यह घटना मुरादाबाद जिले के तारापुर गांव की है जहां पर एक 4 साल के बच्चे ने अपनी मृत्यु और जन्म की पूरी घटना के बारे में बता कर सबको चौंका दिया।
यह 4 साल का बालक राजेश आज अपने आपको 35 साल का पप्‍पू बता रहा है। कह रहा है कि उसकी 2010 में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। घटना की तह तक पहुंचने के बाद स्थानीय लोग बताते हैं कि 4 साल का यह बच्चा राजेश जब एक बार अपने माता-पिता के साथ तारापुर से कुछ किमी दूर खरसौल गांव में घूमने के लिये गया था। यहां पहुंचकर वो एक पकौड़े वाले की दुकान पर जाकर तुरंत ही रिंकू नामक दुकानदार की गोदी में चढ़ने लगता है। जब उससे इसका कारण पूछा जाता है तो वो रिंकू को अपना बेटा बताता है, जिसके पिता पप्‍पू की हत्या काफी समय पहले गोली मारकर कर दी गई थी।
reincarnation5_1461047272IMAGE SOURCE :HTTP://I9.DAINIKBHASKAR.COM/
राजेश ने जब अपने मरने की पूरी घटना गांव वालों के साथ परिवार को भी बताई तो वहां के लोगों को यह काफी चौंकाने वाला हादसा लगा। यह बच्चा जो कुछ बता रहा था वो घटना हू ब हू पप्पू की मौत से मिलती जुलती थी। इसके अलावा उस बच्चे ने उस स्थान की ओर इशारा करते हुये बताया जहां पप्पू की हत्या एक खंबे के पास पीठ पर गोली मारकर की गई थी। यह भी बताया कि उसकी हत्या का अपराधी उसका खुद का मौसेरा भाई राकेश था, जिसने घरेलू विवाद के चलते पप्पू को गोली मारी थी। लोगों की मानें तो ठीक उसी प्रकार के निशान आज भी राजेश की पीठ पर बने हुये हैं।
reincarnation6_1461047273IMAGE SOURCE :HTTP://I9.DAINIKBHASKAR.COM/
इसके अलावा अपने आप को पप्पू साबित करने के लिये उस 4 साल के बच्चे ने अपने घर की सही जानकारी देते हुये वहां पहुंच कर जो फोटो लगी हुई थी उस पर अपनी फोटो पर अंगुली रखते हुए उसने अपनी पत्नी को भी पहचाना। इतने सालों में घर के हुए बदलाव के बारे में भी सबको बताया। राजेश की इस जानकारी को अब गांव के लोग भी सही मानने लगे हैं। पप्पू के परिवार वाले भी से उसे अपना मानने लगे हैं। उनका मानना है कि 2010 में भगवान के पास गया पप्पू राजेश के रूप में फिर वापस लौट आया है।
भले ही पप्पू की मौत के बाद पुलिस की फाइल बंद हो गई हो पर भगवान के चमत्कार को देखते हुए ये मानना पड़ सकता है कि पुनर्जन्म जैसी बातों को गलत नहीं ठहराया जा सकता।




No comments:

Post a Comment