Thursday 5 May 2016

सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इजरायल हर स्तर पर अगली पंक्ति में है। इतना ही नहीं, घरों में प्रति व्यक्ति सोलर वॉटर हीटर इस्तेमाल करने के मामले में तो इजरायल दुनिया को मात देता है। वैकल्पिक ऊर्जा स्रोतों के तहत सोलर, थर्मल और विंड एनर्जी के रूप में व्यापक विकास से देश में पारंपरिक ऊर्जा की कमी की भरपाई हो सकी है। यही वजह है कि सौर ऊर्जा के क्षेत्र में इजरायल दुनिया के किसी भी देश की तुलना में एक मुकाम हासिल कर चुका है। इस कड़ी में इजरायल ने सूर्य की रोशनी को ऊर्जा में बदलने के लिए एक उच्चस्तरीय रिसीवर का आविष्कार किया है, जिससे औद्योगिक क्षेत्र में भी सोलर एनर्जी के इस्तेमाल में बढ़ोतरी होगी।
13133109_1071542532902872_3505598159051285463_n
पवन ऊर्जा के अधिक इस्तेमाल को लेकर एक ऐसी पवन चक्की का आविष्कार किया गया है जो काफी लचीला है। इसके अलावा एक ऐसी प्रौद्योगिकी का आविष्कार किया गया है जिसकी सहायता से कुछ हद तक लवण और खनिज युक्त तालाब के पानी का इस्तेमाल सोलर एनर्जी को स्टोर करने के लिए किया जा सकेगा।
13124791_1071542592902866_4008347949878286604_n
जियोथर्मल पावर स्टेशन को लेकर परीक्षण किया गया है, जो जमीन से ताप अवशोषित कर उसे भाप में बदलेगा जिससे कि टर्बाइन को बिजली मिल सकेगी। टेक्निअन के वैज्ञानिकों की एक टीम ने एक ऐसा प्रोजेक्ट विकसित किया है, जो शुष्क हवा और पानी को 1000 मीटर ऊंची चिमनी की मदद से ऊर्जा में रूपांतरित कर सकता है।
13133109_1071542532902872_3505598159051285463_n
13124791_1071542592902866_4008347949878286604_n

No comments:

Post a Comment