Tuesday 8 March 2016

यही तो हैं ‪#‎अच्छे_दिन‬
      पिछले सरकार ने तीन बिलियन डॉलर यानी कि रुपये 200966850000.00 अमेरिका में एक बैक खाते में डाले थे जिसका कोई दावेदार नहीं था | उन कंपनियों को भी भुगतान कर दिया गया था जिन्होंने न तो कभी कोई पूर्ति (Supply) किया और न ही उत्तर दिया | 
       ये सारे पैसे रक्षा मंत्री मनोहर परिक्कर के अगुवाई में अमेरिका में पकड़ा गया है | रक्षा मंत्रालय ने अब इन पैसों को उपयोग करके बहुत सारा विदेशी मुद्रा बचा लिया है | जो पैसे काला धन बनने की राह पर था उसको बचा लिया गया |यह पूरा मामला पाकिस्तान, अमेरिका और आस्ट्रेलियन मीडिया में छाया हुआ है | काश भारतीय मीडिया में भी छा जाता ये मुद्दा | 
       प्रश्न यह है कि क्या इन पैसों को जानबूझकर फर्जी खाते (Forgotten Account) में डाल दिया गया क्या ? जिससे इन पैसों को किसी विशेष समय पर हस्तांतरण (Transfer) करके कोई हड़प लेना चाहता था ? पैसे पकडे गए हैं स्पष्ट है कि संघियों की सरकार ने पकड़ा है तो संघी सरकार से घृणा बढ़ ही गयी होगी | न्यूज चैनल में इसपर कोई बात नहीं हो रही सब JNU में व्यस्त हैं |

No comments:

Post a Comment