Saturday 9 January 2016



NASA‬ के वैज्ञानिकों जब स्पेस ट्रैवलर्स को मैसेज भेजते थे तो उनके वाक्य उलटे हो जाते थे। इस वजह से मेसेज का अर्थ ही बदल जाता था। उन्होंने दुनिया के कई भाषा मेंें प्रयोग किया लेकिन हर बार यही समस्या आई।
.
आखिर में उन्होंने संस्कृत में मेसेज भेजा क्योंकि संस्कृत के वाक्य उलटे हो जाने पर भी अपना अर्थ नहीं बदलते हैं। यह जानकारी प्राच्य विद्या प्रतिष्ठान के निदेशक डॉ. जीतराम भट्ट ने दी।
.
संस्कृत भाषा की वैज्ञानिकता और महत्व जाने ! फाईनली, NASA ने अंतरिक्ष में कोई भी मैसेज भेजने के लिए "संस्कृत" को एकमात्र भाषा मान लिया है !

No comments:

Post a Comment