Tuesday 15 September 2015




भारत के विज्ञानिको ने वो कर दिखाया जो अब तक किसी भी देश के विज्ञानिक नही कर पाये थे। भारत में मिसाइल विरोधी एक ऐसी तकनीक विकसित कर ली है जो किसी प्रकार की मिसाइल को हवा में ही खत्म करने में अब भारत सशक्त हो गया है।
इस टैक्यनोलोजी के द्वारा बडी मात्रा में तरंगे इस मशीन से छोडी जाती है जो मिसाईल या अन्य मशीन के इलैक्ट्रोनिक सिस्टम को खराब कर उसे तबाह कर देता है इसको मां भगवती के रूप "काली" नाम दिया गया है।।
इस तकनीक पर अमेरिका कोशिश कर चुका है पर वो अब तक सफ़ल नही हो पाया, अब भारत को चाइना, पाकिस्तान की बडी बडी मिसाईलो से डरने की जरूरत नही है, भारतीय विज्ञानिको ने अपने बलबूते पर इस तकनीक को विकसित किया है अगर ये ही तकनीक किसी दूसरे देश के पास होती तो वो कभी भी भारत को नही देता,
ये सफ़लता FDI और Globalisation का राग आलापने वाले लोगो के मूह पर थप्प्ड की तरह है जो MNC का गुणगाण करते है।


चीन को भारत से आखिर क्यूँ अब तनिक भय सा लगने लगा है ----
विज्ञान और तकनीकी के क्षेत्र मे भारत की अभूतपूर्व उपलब्धि जो भारत को रक्षा क्षेत्र मे नए मुकाम पर ले आया है -- KALI 5000 (Kilo Ampere Linear Injector)
KALI एक Soft Killing हथियार है | यह दुश्मन के Missile, लड़ाकू विमान और Satellite की Electric Circuit और Computer Chip को ध्वस्त करके,उसके computer system को अपंग बना कर, उन्हे Laser की भाँति बिना Hole किए ही विध्वंस कर देता है |
यह ऊर्जामान electron को EM Wave मे उत्सर्जित करता है जिसे Flash X-ray , Microwave की तरह उपयोग किया जाता है |
KALI भविष्य मे High Power Microwave Gun की भाँति कार्य करेगा |





No comments:

Post a Comment