Monday 20 July 2015


भारत द्वारा सीमा पर पकिस्तान की कायदे से तुडाई के बाद  पकिस्तान पहुंचा संयुक्त राष्ट्र संघ के पास .....!!!
पिछली सरकारों के दौर में सीमा पर झड़प और फायरिंग के बाद हमेशा भारत ही सुरक्षात्मक और डिप्लोमेटिक चैनल की मदद लिया करता .लेकिन देश में सरकार बदलने के बाद पुछले कुछ महीनो में यह दूसरी बार हुआ है की हिन्दुस्तान की येग्रेसिब फायरिंग के बाद पकिस्तान ने फिर से संयुक्त राष्ट्र संघ से गुहार लगाई है ....पाक का कहना है की कि भारतीय पक्ष ने कामकाजी सीमा और नियंत्रण रेखा के पास बसी असैन्य बस्तियों पर भारी मोर्टार और मशीनगन से हमले किये है !
भारत और पाकिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सैन्य पर्यवेक्षक समूह दोनों देशो के बीच संघर्षविराम की निगरानी करता रहा है .इसका एक कार्यालय पिछले वर्ष तक कश्मीर में था जिसे मोदी सरकार ने पहले ही निकाल फेका था ।इसपर भारत का रुख है कि पर्यवेक्षक समूह की उपयोगिता अब खत्म हो गई है और शिमला समझौते के बाद वह अप्रासंगिक हो गया है..इस कारण इस बार भी पकिस्तान की हालत दयनीय है !
(इस बार के अलाबा पिछले महीनो में भारत द्वारा पकिस्तान की तुडाई के समाचार सबूत कमेन्ट बाक्स में )
Civilians Killed in Disputed Kashmir Region Between India and Pakistan .
http://www.nytimes.com/…/violence-flares-in-disputed-kashmi…
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,
दिल्ली पुलिस जिहादियों को गिरफ्तार कर रही है, जिससे केजरीवाल बौखला गया है इसलिए केजरीवाल ने मोदी सरकार से अनुरोध किया है की वो ऐसा न करे और राज्य पुलिस व्यवस्था की बागडोर दिल्ली सरकार को सौंपे ...
दिल्ली मे कानून वयवस्था बिगाड़ने के लिए केजरीवाल ने मुल्लों जिहादियों को पूरी छूट दे रखी है
Jihadi - Shahjahan Molliya,Mohammad Nafees arrested both resident of Kabir Nagar in Delhi..
,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

No comments:

Post a Comment