Friday 10 October 2014

इराक : #ISIS ने बनाया गुलामों का बाजार, ६०० रुपए में बेच रहा महिलाएं

ISIS (अब इस्लामिक स्टेट) के सुन्नी आतंकियों ने इराक में अब एक ‘स्लेव मार्केट’ यानी गुलामों का बाजार बनाया है, जहां यजीदी व ईसाई समुदाय की बंधक महिलाओं व बच्चों को बेचा जा रहा है। यह दावा संयुक्त राष्ट्र के जांचकर्ताओं ने किया है। यूएन की रिपोर्ट में कहा गया है कि इस्लामिक स्टेट ने कम से कम 2,500 महिलाओं और बच्चों को बंधक बना रखा है। इनके साथ न सिर्फ यौन दुर्व्यवहार किया जा रहा है, बल्कि इन्हें आईएसआईएस आतंकियों को लगभग 10 डॉलर यानी 615 रुपए में बेचा जा रहा है।

अधिक जानकारी पढें : http://www.hindujagruti.org/hindi/news/9329.html

No comments:

Post a Comment