Monday 21 July 2014



 ॐ शब्द की खोज नासा द्वारा ----
नासा ने वोएजर के नाम से अपना एक मिशन अंतरिक्ष में रवाना किया था जिसका एक उद्देश्य उसके
पूरे सफ़र के दौरान सुनाई देनेवाली ब्रह्मांडीय आवाजों को रिकॉर्ड करके उनका विश्लेषण
करना भी था. वोयेज़र यान से प्राप्त हुई साउंड रिकॉर्डिंग्स को तीन वर्षों तक अध्ययन करने के बाद नासा ने ब्रह्माण्ड में व्याप्त रहस्यमयी आवाजों का विश्लेषण प्रस्तुत किया. हम लोग केवल 20 to 20,000
हर्ट्ज़ की ध्वनि को ही सुनने की क्षमता रखते है. इस फ्रीक्वेंसी से कही ऊपर की ब्राह्मांड में
व्याप्त ध्वनि को डिकोड करने पर नासा को जो ध्वनि सुनाई दी, वो थी ..... ॐ ...नासा द्वारा इसे The Sound of Sun
(search in google-> Nasa aum) (search inyoutube->aum sun) अर्थात सूर्य की आवाज़ का नाम दिया गया है, और अब वो इस बात का रहस्य जानने को व्याकुल हैं कि आखिर हिन्दू धर्म में
ॐ के शब्द का प्रादुर्भाव कहाँ से हुआ.. ?? वो भी ईसा के जन्म से भी हज़ारों वर्ष पहले !
ॐ भारतीय संस्कृति औरभारतीय ज्ञान को जानो वरना भविष्य में आपकी आने वाली पीढ़ी को स्कूलो मे ये पढ़ाया जायेगा संस्कृत कि उत्पति यूरोप में हुई भगवत गीता का उपदेश भगवान कृष्ण ने यूरोप में दिया वेदो का ज्ञान यूरोप के पास था और नई पीढ़ी ये मान भी लेगी . कृपया इसे शेयर जरुर करे मित्रों ,, क्युकी हिन्दुओ को अभी अपने धर्म की ताकत
का कोई अंदाजा ही नही है । 

No comments:

Post a Comment