Sunday 22 June 2014

इस्लाम अमन का पैगाम देता है..............इस्लाम शांति और भाईचारे का धर्म है ...इस्लाम में इंसानियत को सबसे ऊपर रक्खा गया है ..आदि बातो की हकीकत जाननी हो तो जल्दी ही ईराक की पर्यटन यात्रा पर जाए !!!
ISIS के आतंकवादियों ने इराक में भारतीयों समेत प्रवासी मजदूरों से वास्तव में जिंदगी और मौत का खूनी खेल खेलना शुरू कर दिया है। वहां काम करने वालों से अरबी भाषा के कुछ शब्दों के अर्थ पूछे जाते हैं। गलत जवाब देने वालों पर आतंकवादी उन पर अपने निशाने की प्रैक्टिस करते हैं। बाकी लोगों को अपमानजनक कामों में लगा दिया जाता है।टाइम्स ऑफ इंडिया ने बगदाद से पश्चिम-उत्तर में 70 किलोमीटर दूर दुजेल में मौजूद कुछ पंजाबी लोगों से फोन पर बातें कीं। उन्होंने पंजाब के नवांशहर के एक नौजवान के बारे में बताया। आतंकवादियों ने उसे दुजेल के करीब एक बस से उतारा और एक अरबी शब्द का अर्थ बताने को कहा। जब वह नहीं बता पाया, तो उसे गोली मार दी।

No comments:

Post a Comment