Thursday 6 February 2014

भारत में 2012 में करीब 60,000 करोड़ का कोल्ड ड्रिंक का व्यापार हुआ

भारत में 2012 में करीब 60,000 करोड़ का कोल्ड ड्रिंक का व्यापार हुआ जिसमे अकेले पेप्सिको का व्यापार ही 7500 करोड़ का था यानी भारत के लोगो का इतना पैसा पानी में चला गया यदि यही पैसा दुग्ध उत्पादों में खर्च किया गया होता तो भारत के किसान खूब मजे करते और गावो में रोजगार बढ़ता...

IMF और दुसरे विदेशी एजेंट भारत के 40% किसानो को खेती छोड़ मजदूरी करने की योजना पर काम कर रहे हैं लेकिन यदि मोदी का गीर गाय को पुरे भारत में फैलाने का फंडा काम कर गया तो अंग्रेजो की यह साजिस भी नाकाम होगी. अंग्रेज मोदी को कभी भी भारत का प्रधानमंत्री नहीं देखना चाहते हैं क्योकि गो-ह्त्या रोकने के लिए मोदी ने बहुत सारे प्लान तैयार कर रखे हैं जिसमे से मुख्या है “गौ-अभ्यारण्य” योजना.
कोल्ड ड्रिंक 60 हजार करोड़ के व्यवसाय के लिए 25 लाख अतिरिक्त गाय का उत्पाद मार्किट में खपत हो सकती है 25 लाख परिवार जीविका चला सकते हैं. मोदी ने गुजरात में हर्टिकल्चर यानी फल उत्पादन पर भी काम शुरू कर दिया जिसका परिणाम अनन्नास और अनार के बम्पर पैदावार के रूप में आया है. इस काम में केलिए नर्मदा के जल का उपयोग किया जा रहा है.
गावो में गाय पालन लोगो को बेरोजगार होने से बचाएगा........

No comments:

Post a Comment