Wednesday 29 January 2014

गुजरात के दंगो में सबसे भयानक दंगे 1969 में में हुए थे !!



गुजरात के दंगो में सबसे भयानक दंगे 1969 में में हुए थे !!
● 1-भारत की आज़ादी के बाद के इतिहास में सबसे
भयानक
दंगे 1969में अहमदाबाद (गुजरात) में हुए थेजिसमें
5000
मुसलमान मारे गए थे। उस वक़्त गुजरात के
मुख्यमंत्री काँग्रेस
के "हितेन्द्र भाई देसाई" थे और भारत
की प्रधानमंत्री इन्दिरा G..........
● 2-इसकेबाद दूसरा बड़ा दंगा 1985में गुजरात में
हुआ
जिसके बाद अन्य छोटे छोटे दंगे हुए जो महीनों तक
चले, तब
गुजरात के मुख्यमंत्री काँग्रेस के 'माधव
जी सोलंकी' थे और
भारत के प्रधानमंत्री राजीव गांधी थे।.......
● 3-1987में गुजरात में फिर दंगे हुए और तब
भी गुजरात के
मुख्यमंत्री काँग्रेस के 'अमर सिंह चौधरी' थे।
● 4-इसकेबाद 1990में फिर से गुजरात
दंगों की आग में
दहक उठा। उससमय भी गुजरात के
मुख्यमंत्री काँग्रेस
के 'चिमन भाई पटेल' थे।
● 5.और आखिर में 1992में हुए दंगों के समय
भी गुजरात के
मुख्यमंत्री काँग्रेस के 'छिमा भाई पटेल' ही थे।
● गुजरात के इतिहास के सैकड़ों दंगों में से इन 5 बड़े
दंगों केलिए हमारे"बुद्धिजीवी"किसे जिम्मेदार
मानेंगे ??
और
याद रखिए गुजरात में 2002 के बाद से विकास के साथ अमन और
शांति कायम है ।

No comments:

Post a Comment