Tuesday 3 September 2013

केरल हाईकोर्ट के जज कमाल पाशा ने कहा है कि देश के मुसलमानों को अब "समान नागरिक संहिता" के बारे में गंभीरता से विचार करना चाहिए. मुस्लिमों को इस विकृत सोच पर पुनर्विचार करना चाहिए कि समान नागरिक संहिता लागू होने से मुसलमान खत्म हो जाएँगे. अब ऐसा कभी नहीं होगा...

जस्टिस कमाल पाशा ने आगे कहा कि इस्लाम में भी कई अच्छी बातें हैं जो हम दूसरे धर्मों के साथ साझा कर सकते हैं. सभी धर्मों में अलग-अलग परिस्थिति के अनुसार अच्छे क़ानून हैं, उन सभी को मिलाकर एक सर्वमान्य क़ानून बनना चाहिए जो सभी नागरिकों पर लागू हो.

कमाल पाशा ने यह खुलासा भी किया कि वर्तमान मुस्लिम पर्सनल क़ानून अंग्रेजों के जमाने में एम् मुल्ला नामक एक पारसी ने "मोहम्मडन ला" के रूप में बनाया था, जिसे पहले अंग्रेजों ने और फिर भारत सरकार ने जस का तस रख दिया. पाशा ने कहा कि समान नागरिक संहिता से सभी का फायदा है, और इससे मुसलमानों की छवि भी सुधरेगी...

(चित्र में लाल टाई में जस्टिस पाशा) 






............................................................................................................................................
इरान इराक मिस्र सीरिया आदि देशो से लूटा हुआ सोना अमेरिका जारहा है ..भारत से युद्ध करने की जरूरत नहीं है यहाँ के चोर नेता भारत की प्रजा को आसानी से उल्लू बना कर चार सौ टन सोना अमेरिका को सौंपेंगे और #PaidMedia चौबीस घंटे आसाराम के बारे में बता कर ध्यान बटा देगा ..पिछले आठ दस महीनो से भारत में महंगाई, मुद्रस्वीती, रुपये का अवमूल्यन इसीलिए किया जा रहा है ताकि भारत का सोना चोरी कर के अमेरिका भेजा जा सके
सबसे बड़ी खबर ..रुपये के गिरते भाव का कारण पता चल गया है ..रूपया इसीलिए गिराया गया ताकि सोना अमेरिका को बेचा जा सके ११०० टन भारत का सोना अमेरिका को दे दिया जाएगा इसमें से ४०० टन को मंजूरी मिल गयी है जिसमे कुछ टन पद्मनाभ मंदिर का सोना भी शामिल है !!

भारत के फाइनान्स मिनिस्टर को अमेरिका के इलुमिनाती, फेडरल रिजर्व और रोथ चाइल्ड ने खरीद लिया है .

ये रहा इसका सबूत ..अमेरिका के फेड रिजर्व में सोना का भण्डार खाली हो गया है अमेरिका का दिवाला निकल चुका है और जर्मनी फ़्रांस अदि यूरोपियन देश अमेरिका से सोना वापस मांग रहे है ,,,,

चाइना ने अमेरिका द्वारा दिया गया सोने से भरा हुआ जहाज वापिस करदिया है क्योकि अमेरिका ने नकली सोना भेजा था ...... टंगस्टन धातु पर सोने की परत चढा हुआ (गूगल कीजिये) ..

,,,,,,और अमेरिका के फेडरल रिजर्व में सोने की की पूर्ती के लिए भारत का फाइनान्स मिनिस्टर भारत में सोने पर टैक्स बढ़ा रहा है ...आम जनता को सोना खरीदने से दूर रहने की सलाह दे रहा है ,..

.....और भारत में शुद्ध (बिस्कुट) सोना खरीदने पर रोक !!

क्या हम अंग्रेजो के ज़माने में जी रहे है ??

No comments:

Post a Comment