Wednesday 5 June 2013

टाटा ने चीन को इस तकनीक को देने से स्पष्ट इनकार कर दिया है

एक तरफ तो हमारी सरकार महंगे विदेशी रक्षा उपकरणों का रोना रोती रहती है और जब देश में बनी 5th जनरेशन गन टाटा द्वारा विकसित की गयी जो की पूरी तरह से स्वदेशी तकनीक पर बनी है और सब अन्तराष्ट्रीय मानको को पूरा करती है ,चीन जैसा शक्तिशाली और तकनीक संपन्न देश इसको मुँह मांगी कीमत पर खरीदने को तैयार है लेकिन भारत सरकार ने इसको खरीदने से मना कर दिया है ..ये कौनसा भारत निर्माण हो रहा है ..

विशेष : टाटा ने चीन को इस तकनीक को देने से स्पष्ट इनकार कर दिया है

(पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत)
यही बात तो अखरती है दोस्त कि भारत सरकार अमेरिका से प्लेन खरीद रहा है जबकि स्वदेशी कंपनी द्वारा बने जय युद्धक टैंक खरीदने में हिचकिचा रही है। या फिर कोई कमीशन नहीं मिल पा रहा इसलिए नहीं खरीद रही है।
ये कैसी भारत सरकार है जिसे स्वदेशी युद्धक टैंको को खरीदने में दिक्कत हो रही है जबकि वो पूरी तरह से मापदंडो पर खरे उतरते है। क्या ये सचमुच ही भारत सरकार है।

No comments:

Post a Comment