Monday 15 April 2013


चित्र में जिसे को आप देख रहे है उसका नाम है
मोहम्मद अब्दुल कादीर है. यह भूतपूर्व पुलिस
कांस्टेबल है.
१९९० में हैदराबाद में दंगा हुआ उस दंगे में जब
इसका सीनियर इसे एक दंगाई मुस्लिम भीड़ पर
गोली चलाने का आदेश दिया तो ये भीड़ पर
गोली चलाने के बजाय उस सीनियर पर
ही गोली चला दी. न्यायालय के द्वारा इसे आजीवन
कारावास की सजा मिली है लेकिन
अभी इसकी क्षमा याचना रास्ट्रपति के पास है.
इसको छुड़ाने के लिए बहुत से मुस्लिम संगठन लगे हुए
है. यह चित्र उस समय का है जब उसे उसकी माँ के
देहांत पर ७ दिनों के लिए छोड़ा गया था.
 — w

No comments:

Post a Comment