Monday 8 October 2012

एक निगाह इस पर भी


कांग्रेसी गिरोह के वे सदस्य जो वॉलमार्ट का समर्थन कर रहे हैं, वे एक निगाह इस पर भी डालें तो मेहरबानी होगी…

- जापान ने तम्बाकू, चावल, पेट्रो पदार्थों, ताज़ा भोजन, सब्जियाँ, नमक इत्यादि 78 वस्तुओं के व्यापार-विनिमय में किसी भी विदेशी कम्पनी को अनुमति देने से इंकार किया हुआ है…

- ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण कोरिया ने दुग्ध उत्पादों, चावल, मक्का और खाद जैसी कई वस्तुओं के व्यापार क्षेत्र में विदेशी कम्पनियों को अनुमति नहीं दी।

- जर्मनी ने 1200 वर्ग मीटर से बड़े शॉपिंग मॉल्स के लिए कई कड़े नियम बना रखे हैं…

==================
देश की जनता को बहलाने-फ़ुसलाने के लिए बार-बार यह दुहाई दी जा रही है कि जो राज्य चाहें वे वॉलमार्ट को आने दें या न दें यह उनकी चॉइस है… जबकि हकीकत यह है कि भारत ने पहले ही BIPAs नामक अंतर्राष्ट्रीय कानून संधि पर हस्ताक्षर कर रखे हैं, जिसके अनुसार भारत के प्रत्येक राज्य को विदेशी निवेशक को "समान अधिकार" (Level Playing Field) देना अनिवार्य है। इसलिए जो राज्य वॉलमार्ट को अपने यहाँ आने से मना करेगा, वह न्यायालय में हारेगा…

No comments:

Post a Comment