Tuesday 21 August 2012

सोलर एनर्जी में से अकेले गुजरात का हिस्सा 70% से अधिक है।

गुजरात में नर्मदा नदी पर बनी 19,000 किमी की नहरों का जाल विश्व का सबसे बड़ा नहर नेटवर्क है। इन्हीं नहरों पर सौर ऊर्जा के पैनल लगाकर बिजली उत्पादन की महत्त्वाकांक्षी योजना पर द्रुत गति से कार्य जारी है… वर्तमान में देश के कुल 1000 MW सोलर एनर्जी में से अकेले गुजरात का हिस्सा 70% से अधिक है।

अनुमान है कि यदि नहरों के ऊपर स्थित इस खाली स्थान का 10% भी उपयोग कर लिया जाए तो लगभग 3000 MW का उत्पादन किया
 जा सकता है। नहरों के ऊपर सोलर पैनल लगाने का दोहरा फ़ायदा है, पहला तो यह कि गर्मी के दिनों में पानी बचता है, क्योंकि वह धूप से उड़ेगा नहीं और दूसरा यह कि सोलर पैनलों के नीचे ठण्डा पानी रहने से, जमीनी सोलर पैनलों के मुकाबले 60% अधिक विद्युत उत्पादन होता है… 

No comments:

Post a Comment